PathikWorld

Kainchi Dham

Kainchi Dham

नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर स्थित है आस्था का अद्भुत स्थल कैंची धाम |   हनुमान जी के भक्त बाबा नीब कैरोरी महाराजा के भक्त बाबा नीब करोरी महाराजा के इस धाम में आकर शांति व दिव्यता की अनुभूति होती है आसपास वनाच्छादित रामगढ़ श्यामखेत , श्यामखेत, भवाली, सातताल, भीमताल, नौकुचियाताल आदि रमणीक स्थल हैं। जहां आप हिमालय दर्शन के साथ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, बोटिंग आदि का आनंद उठा सकते हैं।

मेले में जुटते हैं लाखों भक्तः

सन 1900 में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में जन्मे लक्ष्मीनारायण शर्मा हनुमान जी के परम भक्त थे। अध्यात्म से जुड़े तो उनका नाम नीब करौरी महाराज हो गया। जब बाबा कँची आए तो यहां उन्होंने धूनी रमा ली। वर्ष 1960 के आसपास कँची में शिप्रा नदी के किनारे हनुमान मंदिर की स्थापना हुई। वर्षों से यहां हर वर्ष 15 जून को विशाल मेला लगता है। जिसमें देश-विदेश से लाखों अनुयायी पहुंचते हैं। वर्ष 1974 से 1976 के बीच भारत की आध्यात्मिक यात्रा पर आए एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जाब्स कैंची धाम भी पहुंचे। उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को यहां आने की सलाह दी। क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सहित देश भर से नेता-अधिकारी व आमजन मनोकामना लेकर यहां आते हैं।

चाय और सेब बागान देखें